रानीगंज। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रानीगंज स्कूल पाड़ा स्थित स्टूडेंट हेल्थ होम में गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के रानीगंज टाउन ब्लॉक के सह-उपाध्यक्ष,शिक्षक और कवि इंद्रजीत चक्रवर्ती की स्मरण सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के सदस्य,शुभचिंतक,सहकर्मी और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इंद्रजीत चक्रवर्ती को एक संवेदनशील कवि और कुशल शिक्षक के रूप में याद करते हुए,सभा में उनके समाजसेवा और राजनीतिक योगदान को सराहा गया। वक्ताओं ने इंद्रजीत चक्रवर्ती के नेतृत्व और समाज सेवा को याद करते हुए उन्हें एक सच्चे नेता और समाजसेवी के रूप में सम्मानित किया। उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी,रानीगंज शहर के तृणमूल अध्यक्ष रुपेश यादव,रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजाद अंसारी,वार्ड पार्षद अख्तरी खातून,
देब नारायण दास,सुभो भट्टाचार्य,मितुल केउड़ा,अजय मंडल सोमेन चौधरी,संतोष सिंह, अशोक हेला,मोनू दास सहित अन्य उपस्थित थे सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस दौरान विधायक तापस बनर्जी ने कहा की इंद्रजीत चक्रवर्ती सिर्फ एक शिक्षक या नेता नहीं,बल्कि समाज के सच्चे सेवक थे। उनके विचार और उनके कार्य हम सभी के लिए प्रेरणादायक हैं,और हम उनके आदर्शों पर चलते रहेंगे।आज हम सभी उनकी स्मृतियों को संजोने के लिए एकत्रित हुए हैं और उनके द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं। उनकी आत्मा की शांति के लिए हम प्रार्थना करते हैं।