कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचने और लू चलने की आशंका मौसम विभाग की ओर से जताए जाने के बाद राज्य सरकार ने स्कूलों के लिए खास निर्देशिका जारी की है। शिक्षा विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें सभी स्कूलों को मॉर्निंग शिफ्ट में चलाने का परामर्श दिया गया है। दरअसल मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य के सात जिलों में लू चलेगी और तापमान 40 डिग्री से भी अधिक रहेगा। इसकी वजह से पूरे राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है। स्कूलों में बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। बताया गया है कि सभी जिलाधिकारियों को शिक्षा विभाग की ओर से एक एडवाइजरी जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि स्कूलों को दिन दोपहर के बजाय केवल सुबह में चलाया जाए।
उल्लेखनीय है कि अगले महीने होने वाली गर्मियों की छुट्टी के पहले ही राज्य में भीषण गर्मी ने लोगो का हाल बेहाल कर दिया है।