रानीगंज शहर को सबडिवीजन घोषित करने की मांग की गई

 

रानीगंज (संवाददाता) :रानीगंज सिटीजन ऑफ फोरम रामकुमार खेतान शिक्षा सदन की ओर से रानीगंज 34 नंबर वार्ड अंतर्गत सुरमा पाड़ा शिशु शिक्षा केंद्र में आदिवासी स्कूल के 54 विद्यार्थियों के बीच में ड्रेस बांटी गई। कार्यक्रम के दौरान आदिवासी स्कूल के अभिभावकों ने सिटीजन ऑफ फोरम के सदस्यों को स्कूल की कई असुविधाओं के बारे में जानकारी दी। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल कक्षा चार तक होने के बावजूद भी यहां शिक्षक की संख्या मात्र एक है, जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई में काफी परेशानियां आती है। इसके अलावा एक क्लास रूम में अलग-अलग श्रेणी के बच्चे पढ़ाई करते हैं जिसकी वजह से बच्चों की संख्या एक क्लास रूम में बहुत ज्यादा हो जाती है। अभिभावकों ने मांग की अगर क्लासरूम की संख्या बढ़ाई जाए तो इस समस्या से निजात मिल सकती है। अभिभावकों ने यह भी कहा कि आदिवासी बच्चों की संख्या ज्यादा होने के बावजूद भी आदिवासी भाषा पठन-पाठन में शामिल नहीं की गई है, अभिभावकों ने कहा कि अगर शुरुआत से ही बच्चों को अपनी भाषा का ज्ञान दिया जाए अपनी संस्कृति की जानकारी हो पाएगी। वह दूसरी ओर रानीगंज सिटीजन ऑफ फोरम के के पदाधिकारी सरदार रविंदर सिंह ने बताया कि रानीगंज शहर की उन्नति को लेकर हम लोग हर समय तत्पर है। रानीगंज शहर को महकमा शहर घोषित करने की मांग आज के कार्यक्रम के दौरान रखी गई। इस अवसर पर सिटीजन फोरम के कार्यकारिणी अध्यक्ष गौतम घटक, वरिष्ठ पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद खेतान ,दिनेश गुप्ता, विजय खेतान ,अरविंद सिंघानिया, रंजीत खनूजा, हरिशंकर त्रिपाठी एवं विद्युत पांडे मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?