आसनसोल (संवाददाता) :ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत आसनसोल आरपीएफ वेस्ट पोस्ट ने ‘ इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर घर छोड़कर भागी ‘ एक किशोरी को ट्रेन से बरामद कर चाइल्ड लाइन के हवाले किया। आरपीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 19 अप्रैल को हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में एक 17 वर्षीय किशोरी को अकेले यात्रा करते हुए देख ट्रेन में ड्यूटी कर रहे आरपीएफ ने उससे पूछताछ की लेकिन वह यात्रा का सटीक जवाब नहीं दे पाई आरपीएफ को संदेह होने पर जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह घर छोड़ कर भाग रही थी। आरपीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम से बने दोस्त से मिलने के लिए वह अपना घर छोड़ कर जा रही थी। वह बर्दवान जिले के राणा के बहरामपुर गांव की निवासी बताई जा रही है। जिसके बाद आरपीएफ ने उसे ट्रेन से उतारा और चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया। गौरतलब है कि इस तरह की भोली-भाली लड़कियां ही विभिन्न अपराधों का शिकार हो जाती हैं