
बर्दवान। पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान के नादूर झांपातला में आदिवासी युवती की हत्या के मामले मे पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,हत्या के नौ दिन बाद आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार शख्स का नाम अजय टुडू है. पिछले 14 अगस्त को महिलाओं के ‘रात्रि कब्जे’के विरोध की रात बर्दवान के नंदूर गांव के झपानतला में शौच करने गई आदिवासी युवती प्रियंका हांसदा की उसके घर के पास गला काटकर हत्या कर दी गई थी.आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जिले से लेकर राज्य तक आदिवासी संगठनों समेत विभिन्न तबकों ने इस घटना को लेकर कर सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया था. आख़िरकार इस घटना में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी को पकड़ने के लिए जिला पुलिस की कई टीमों ने राज्य के अन्य जिलों में जाकर छापेमारी की.जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने बताया कि आरोपी को शनिवार को बर्दवान अदालत में पेश किया जायेगा. हालांकि आरोपी का घर पश्चिमी मेदिनीपुर में है, लेकिन पुलिस ने उसे पूर्वी मेदिनीपुर से गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. आरोपी को जांच के लिए पुलिस हिरासत में लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया जायेगा. फिर आरोपी को सामने रखकर घटना के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
