
कोलकाता, 22 अगस्त । कोलकाता के सरकारी आर.जी. कर अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में अब कोलकाता प्रेस क्लब ने भी अपना विरोध जताया है। गुरुवार को प्रेस क्लब की ओर से एक सांकेतिक विरोध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रेस क्लब के अध्यक्ष स्नेहाशीष सुर समेत अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने मोमबत्ती जलाकर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी और दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की।
कार्यक्रम में सहाना दी, रत्ना दी, स्वाती भट्टाचार्य, अनिंदिता, सफी दी, अदिती, पियाली जैसी वरिष्ठ महिला पत्रकार भी शामिल हुईं, जिन्होंने मोमबत्ती जलाकर विरोध जताया।
उल्लेखनीय है कि नौ अगस्त को आर.जी. कर अस्पताल में एक महिला चिकित्सक का शव बरामद किया गया था। बाद में पता चला कि दुष्कर्म के बाद उसकी निर्मम हत्या की गई है। इसके खिलाफ कोलकाता के साथ ही पूरे देश में पिछले 14 दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। पुलिस ने संजय राय नाम के एक सिविक वॉलिंटियर को गिरफ्तार किया है जो मामले में मुख्य आरोपित है।