रानीगंज/ ग्रामीण क्षेत्र के नीमचा कदनभगा प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को लायंस क्लब गरिमा की तरफ से स्कूल बैग एवं पाठय सामग्री वितरण किया गया गरिमा चेयरपर्सन रितु कयाल, कोऑर्डिनेटर शशि कौर, प्रोग्राम चेयर पर्सन मंजू सांथोलिया एवं नूपुर सिन्हा ने स्कूली बैग वितरण करते हुए कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे थैले में या प्लास्टिक में पुस्तकें लाते हैं उन्हें स्कूली बैग देकर उनके चेहरे पर खुशियां देखने को मिली। इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेश साव ने कहा कि लायंस क्लब का रानीगंज की तरफ से निरंतर सेवा के कई प्रोजेक्ट चलाये जा रहे हैं लायंस गरीमा की महिलाएं भी बढ़ चढ़कर समाज सेवा में योगदान दे रही हैं। इस मौके पर लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य इंद्रजीत सिंह, राजेश जिंदल ,मनजीत सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने एवं पंचायत प्रधान ने लायंस क्लब के सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया।