कल्याणी – हावड़ा । श्री गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के आशीर्वाद से श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा संस्थान, कल्याणी एवं गुरुकुल गौशाला के प्रांगण में सनातन मान बिंदुओं की रक्षा के लिये साधु – महात्मा सम्मेलन में प्रेम चंद्र झा सहित राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, बंगाल , असम एवं दक्षिण भारत के साधु – महात्मा एवं राष्ट्रभक्त शामिल हुए । गोशाला में गोमाता के पूजन एवम मन्दिर में संकीर्तन, भजन, अभिषेक, हवन में श्रद्धालुओं ने पूजा – अर्चना की । पोद्दार सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन डॉक्टर अशोक पोद्दार ने सभी साधु – महात्माओं, विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए मन्दिर प्रांगण में सेवा प्रकल्प, योजनाओं की जानकारी दी । टिकियापाड़ा, हावड़ा स्थित आद्य शंकराचार्य मन्दिर में पीठ परिषद, आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी (पश्चिम बंगाल), आद्य शंकराचार्य डेवलपमेंट ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में बांग्लादेश मे हिंदुओं पर हुए अत्याचार में मारे गए हिंदुओं की आत्मा की शांति के लिये प्रेमचंद्र झा, आनंद वाहिनी की राष्ट्रीय महासचिव पिंकी गोस्वामी, गोवर्धन गौशाला (पुरी) के अध्यक्ष मूलचंद राठी, आदित्य वाहिनी पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष देवाशीष गोस्वामी, महासचिव सुजीत पाठक, भवानी भट्टाचार्य, जयंत गोस्वामी, राजकुमार मूंधड़ा, धनेश रांदड, मालचंद चांडक एवम कार्यकर्ता पूजन, संकीर्तन, धार्मिक कार्यक्रमों में सक्रिय रहे ।