
नई दिल्ली, 20 अगस्त । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर मंगलवार काे कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने उन्हें संसद परिसर में श्रद्धांजलि अर्पित की। राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी काे संसद परिसर में श्रद्धांजलि अर्पित की। राजीव गांधी ने विकसित भारत के सपने को हकीकत में बदलने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।