कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल के नियामतपुर पुलिस फाड़ी मे सोमवार को धूम -धाम से भाई बहनो का पवित्र राखी का त्योहार मनाया गया, इस मौके पर नियामतपुर पुलिस फाड़ी के प्रभारी अखिल मुख़र्जी के अलावा पुलिस फाड़ी के कई अधिकारी और कर्मचारीयों सहित इलाके के पत्रकार उपस्थित थे, जिनको नियामतपुर पुलिस फाड़ी की महिला सिविक वोलेंटियरों ने राखी बाँधा व उनको मिठाइयाँ भी खिलाई, इस शुभ मौके पर पुलिस फाड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी ने कहा राखी का यह पवित्र त्योहार हर भाई बहनो के जीवन मे बहोत बहोत बड़ा मायने रखता है, भाई बहनो के प्रति पवित्र रिश्ता और अटूट विश्वास की उनकी सुरक्षा की उन्होंने कहा पुलिस फाड़ी मे यह त्योहार मनाने का एक ही उपदेशय है की डिउटी के दौरान हमारी बहोत सारी महिला पुलिस अपने घर नही जा पाती ऐसे मे इस पवित्र त्योहार के मौके पर उनको उनकी भाइयों की कमी महसूस ना हो इसके अलावा महिला सम्मान उनकी सुरक्षा के उपदेश्य से इस कार्यक्रम को पुलिस फाड़ी मे आयोजित किया गया है