चितरंजन (संवाददाता): चित्तरंजन चक्र शिक्षकों के ओर से हर स्कूल में एक स्थायी सीमेंटेड बैठने की जगह और भोजन खाने का जगह बनाया जा रहा है। ताकि बच्चे आराम से बैठकर खाना खा सकें।आज ऐसा अधिकारी
मध्यांतर भोजन उद्घाटन हिंदी प्राइमरी स्कूल, हिंदुस्तान केबल्स ओल्ड कॉलोनी में हुआ।इस विद्यालय में सलानपुर प्रखंड के चित्तरंजन चक्र की ओर से इस स्थायी भोजन की व्यवस्था स्कूल के खाली स्थान में रंगीन टिन की छतरी के नीचे की जा रही है। चित्तरंजन चक्र के स्कूल निरीक्षक पापिया मुखर्जी एवं समजसेबी भोला सिंग ने बुधवार को इसी तरह के एक स्थायी शेड और भोजन क्षेत्र का उद्घाटन किया। पता चला है कि 3 लाख 78 हजार रुपये की लागत से 610 वर्ग फुट के इस सिस्टम का निर्माण किया गया है. धूप हो या आंधी तूफान के बावजूद यहां स्कूल के छात्र शांति से मध्याह्न भोजन कर सकेंगे। एसआई पापिया मुखर्जी ने कहा कि इस चक्र के हर स्कूल में चरणबद्ध तरीके से यह प्रणाली विकसित की जाएगी। अब यह निर्माण कई प्राथमिक विद्यालयों में पूरा हो चुका है, धीरे-धीरे सभी विद्यालयों में ऐसी व्यवस्था की जाएगी।मौकेपर बिपल्ब मण्डल ,समेत और कई शिक्षक मजूद थे।