रानीगंज। इन दिनों पवित्र माहे रमजान चल रहा है इस मौके पर रानीगंज के राजा बांध इलाके में नौजवान कमेटी की तरफ से रमजान के मुबारक मौके पर पूरे इलाके में शरबत वितरण का कार्यक्रम किया गया मोहम्मद सनी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम को मोहब्बत ए शरबत का नाम लिया गया । इस मौके पर मोहम्मद सनी ने कहा इससे पहले नौजवान कमेटी की तरफ से खत्में तरावी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और आज इस शरबत वितरण के कार्यक्रम को किया गया उन्होंने कहा कि अभी रमजान का महीना बहुत बाकी है इसके बाद भी विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे इफ्तार पाटिया भी आयोजित की जाएंगी उन्होंने कहा कि रोजेदारों को आज शरबत बांटकर को यह संदेश देना चाहते हैं कि कोई अगर किसी चीज को करने की ठान ले तो कर सकता है बशर्ते उसमें हौसला हो कुछ करने का जुनून हो मोहम्मद सनी के इस प्रयास को राजा बांध के सभी धर्मों के लोगों ने सराहा और कहा कि वह बहुत ही नेक काम कर रहे हैं इस मौके पर नौजवान कमेटी के तमाम सदस्य गण उपस्थित थे आज के कार्यक्रम के दौरान नौजवान कमेटी के सदस्य लोगों के घर घर गए और शरबत वितरण किया इस प्रचंड गर्मी में ठंडा शरबत पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी छलक उठी खासकर बच्चे बेहद खुश हुए