आसनसोल (संवाददाता) : आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए आसनसोल नगर निगम द्वारा 425 करोड़ की योजना तैयार की गई है। सोमवार को आसनसोल नगर निगम मुख्यालय में निगम आयुक्त के नेतृत्व जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की।जिसमें नगर निगम क्षेत्र के हर घर में पानी का कनेक्शन पहुंचाने पर जोर दिया गया
आसनसोल नगरनिगम के आयुक्त नितिन सिंघानिया कहा कि 425 करोड़ की जल परियोजना का डीपीआर तैयार किया गया है जिसके तहत 2023 तक हर घर में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। उन्होने कहा कि गर्मी के दौरान शहर में कहीं भी पानी की किल्लत न हो, इसके लिए निगम के द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। वहीं जलापूर्ति को लेकर एक दीर्घकालिक योजना बनाई गई है। जिसमें शहर के घर में पानी का कनेक्शन पहुंचाने पर जोर दिया गया है। इस योजना पर 425 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके तहत शहर में नई जल परियोजना का निर्माण किया जायेगा। पाइपलाइन बिछाई जायेगी। इसे लेकर इस बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। उन्होने कहा कि आशा है जल्द ही डीपीआर को मंजूरी मिल जायेगी।
गौरतलब है कि इसके पहले अमरूत योजना के तहत कुल्टी में करीब दो सौ करोड़ के जल परियोजना का कार्य किया गया था। अब अमरूत दो के तहत कार्य होगा। बैठक में नगर निगम के कार्यपालक अभियंता अचिंत्य बारूई, आर के श्रीवास्तव, अभिजीत अधिकारी, सहायक अभियंता शुभाशीष चटर्जी समेत सभी बोरो के सहायक अभियंता उपास्थि थे।