चितरंजन (संवाददाता) :मंगलवार की सुबह आसनसोल चित्तरंजन मुख्य मार्ग पर जेमरी पेट्रोल पंप के सामने खराब सड़क के कारण बाइक सवार की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
बताया गया की मंगलवार सुबह देंदुआ से जेमारी की ओर जा रहे एक बाइक सवार ने ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी।मृतक के नाम लखीराम मरांडी है
वह स्थानीय बाराभुई गांव में कुछ काम पूरा कर घर लौट रहे थे, स्थानियो लोगो ने बताया कि घटना शुभ 6 बाजेकी आसपास की है ।जेमारी पेट्रोलपम्प के सामने बाइक साबर खराब सड़क होने से संतुलन खोकर गिर पड़ा तभी दूसरी ओर से रहे 12 चक्का एक ट्रक नई उसको अपने चपेट में लेलिया और घटनास्थल पर उसकी मौत होगया ।
लेकिन जब ट्रक भागने लगा तभी स्थानियो ने ट्रक समेत ट्रक ड्राइवर को ड्डन्दुआ के आगे रामडी गाओ के पास पकड़ा और सलानपुर पुलिस को शॉप दिया ।मौके पर पहुंची सालानपुर पोलिश ने चालक एवं ट्रक कोा अपने कब्जे में लेकर सलानपुर थाना ले गया। लेकिन स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों ने मुआवजे और सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर आसनसोल चित्तरंजन मुख्य मार्ग को बांस के बैरिकेड्स से शुभ 7 बजे से साम 5 बजे तक जाम रखा।जिससे मुख्य मार्ग से गुजरने बाले सभी बाहन खड़े होगये कुछ बहन और बस लालगंज सामडी होकर घूमते हुए गए।
इस बीच, स्थानीय लोगों ने मांग की जर्जर सड़क की जल्द मरम्मत कराई जाए और मृतक की मुआवजा दिया जाए ।
घातक ट्रक के मालिक को मौके पर आना चाहिए और मृतक के परिवार को पर्याप्त मुआवजा देना चाहिए.
घटना के बाद डेंडुआ पंचायत के उपप्रमुख और तृणमूल नेता रंजन दत्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि ट्रक को जब्त कर सलानपुर थाने ले जाया गया है। ट्रक मालिक को थाने तक पहुंचाने के लिए पुलिस पहल कर रही है। हालांकि, मृतक परिबार के लोगो का दावा है कि लखीराम की मौत के बाद उनके परिवार बेसहारा होगया उन्हें देखने वाला कोई नहीं है. उनकी मांग है कि ट्रक मालिक के मौके पर पहुंचते ही मालिक को मुआवजा दिया जाए. और प्रशासन को सत्तर सड़कों को हटाने की व्यवस्था करनी है।
घटनास्थल पर सलानपुर पुलिश बल एवं आसनसोल से कई अधिकारी पौचे जिसके बाद कई घंटो तक सड़क जाम के बाद करीब 5 बजे जाम को हटाया गया ।उनकी मांग को पूरा करने के लिए परिबार के लोगोको नगद 2 लाख और घर बनाने के लिए 60 हजार दिया गया बाद में इन्सुरेंस के लिए जो मुआवजा मिलेगा उवभी अलग ।