हरिपाल, हुगली ।विश्वनाथ सेवा समिति ट्रस्ट के श्रावणी मेला सेवा शिविर में कांवड़िया बंधुओं, श्रद्धालु भक्तों की सुविधा के लिये कच्ची रसोई, चाय – शिकंजी, भोजन, विश्राम की व्यवस्था एवं प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। सेवा शिविर में पधारे अतिथियों एवं हजारों कांवड़िया बंधुओं ने समिति भवन स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक के अवसर पर भक्ति भाव से पूजा – अर्चना की। संस्था के चेयरमैन गोरधन निगानियाँ ने बताया कांवरिया बंधुओं की दिन – रात सेवा के लिये अध्यक्ष बाबूलाल धनानिया के मार्गदर्शन में कार्यकर्ता सक्रिय हैं । बाबूलाल धनानिया ने सहयोगी दानदाताओं, कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति भवन स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 4 तक की शिक्षा बच्चों को दी जा रही है। होमियोपैथिक, एलोपेथिक चिकित्सा, कंप्यूटर प्रशिक्षण की सुविधा भी उपलब्ध है। समिति के ट्रस्टी श्याम सुन्दर बंसल, सचिव अजय निगानिया, मनीष निगानियाँ, संयोजक द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, मोहन गोयल, सुमित निगानिया, मुकेश निगानिया एवं कार्यकर्त्ता सक्रिय हैं ।