रानीगंज/ मारवाड़ी युवा मंच की तरफ से मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह श्री सीताराम जी भवन में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि उद्योगपति राजेंद्र प्रसाद चौधरी, विशिष्ट अतिथि सुंदर भालोटिया, अधिवक्ता काजल किरण शर्मा, के द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया इसके अलावा अन्य परीक्षाओं एवं माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक की परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले राजस्थानी समाज के विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों को मोमेंटो एवं उपहार प्रदान किया गया। उद्योगपति राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम होना अति आवश्यक है इससे उनके परिवार वालों का भी हौसला अफजाई होता है एवं जो विद्यार्थी अभी विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनका भी हौसला बढ़ता है। इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच की महिला विंग की तरफ से स्वीटी लोहिया, दीप्ति श्रॉफ ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रतीक मोर, सलाहकार राजेश जिंदल एवं अन्य कई सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर समाजसेवी जुगल प्रसाद गुप्ता , पवन केजरीवाल, प्रदीप बाजोरिया, सुशील गनेरी वाला, मनोज श्रॉफ मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर मैं बड़ी युवा मंच की तरफ से सत्यनारायण अग्रवाल, सुमित कयाल, आयुष् झुनझुनवाला, समाजसेवी राजीव जैन, मुख्य रूप से उपस्थित थे।