रानीगंज/ व्यवसाईयों की तरफ से श्री कृष्णा खाटू वाला ने कहा कि आज पेश हुए आम बजट में देशवासियो के लिए टैक्स में छूट एक बड़ा कदम है।
लेथिनियम बैटरी, सोलर पैनल, सोना, चांदी, मोबाइल, चार्जर में आयत कर काम होने से महँगाई में कमी आएगी।एक बार फिर से इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़क और लॉजिस्टिक्स में सरकार का झुकाव देखने को मिला है।युवा और बेरोजगारों को सीएसआर के माध्यम से इंटर्नशिप और ट्रेनिंग के साथ नौकरी की गारंटी की बात कही गयी है