चिरकुंडा। चिरकुंडा थाना अंतर्गत झरिया पाडा स्थित काशी साव के राशन दुकान के छत का खपड़ा तोड़कर चोरो ने सोमवार की रात्री 5000 रू नकदी की चोरी कर ली। इस संबंध में चिरकुंडा थाना में काशी साव ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज की है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की भांति रात्रि वे 9:30 बजे वे अपने दुकान को बंद कर घर चले गए थे आज सुबह में जब उनका पुत्र प्रीतम साव 6:30 बजे अपने दुकान के पास पहुंचे और दुकान को खोला तो देखा कि दुकान में समान तीतर बीतर है व दुकान के छप्पर को तोड़ा गया है और तोड़कर जगह बनाकर दुकान के अंदर चोर दाखिल हुए हैं और गल्ले में रखा हुआ रूपया व खुदरा 5000 रू की चोरों ने चोरी कर ली है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच प्रारंभ कर दी गई है उन्होंने बताया कि काशी साव का दुकान जो की टाली से छाया हुआ था और उनके छप्पर का टाली हटाकर चोर दुकान के अंदर दाखिल हुए थे छापेमारी चल रही है जल्द ही मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा।