कोलकाता । नदिया दुष्कर्म को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर पीड़िता के पिता ने आपत्ति जताई है। ममता बनर्जी ने दावा किया था कि जिसके साथ दुष्कर्म हुआ और मौत हुई वह लव अफेयर में थी और गर्भवती भी थी। एक दिन पहले के ममता के इस बयान को लेकर पीड़िता के पिता ने कहा कि मुख्यमंत्री होने के बावजूद ममता बनर्जी इस तरह का बयान कैसे दे सकती हैं? यह बेहद आपत्तिजनक है!
मंगलवार को पीड़िता के पिता ने कहा, ”वह मुख्यमंत्री होकर ऐसा कैसे कह सकती हैं?” उन्होंने आरोपितों को फांसी देने की भी मांग की है।
इससे पहले, पीड़िता की मां ने अपनी बेटी के बारे में मुख्यमंत्री की “गर्भवती” टिप्पणी का विरोध करते हुए कहा था, “लड़की गर्भवती नहीं थी। मामले का मुख्य आरोपित ब्रज गोपाल गयाली अब पुलिस हिरासत में है। वह तृणमूल नेता का बेटा है।