श्री केडिया सभा के सेवा शिविर में 151 नागरिकों ने रक्तदान किया

कोलकाता । श्री केडिया सभा द्वारा आयोजित स्वेच्छा रक्तदान शिविर में 151 नागरिकों ने रक्तदान किया । प्रमुख अतिथि बाल व्यास श्रीकान्त शर्मा, लायन सूरज बागला, डॉ. राहुल जैन, डॉ. ए के सिंह, पार्षद विजय ओझा, चंद्रकांत सराफ एवम अतिथियों का स्वागत विनोद केडिया, अनिल केडिया, अमित, प्रकाश, विजय, निर्मल, ओमप्रकाश, मयंक एवम केडिया बंधुओं ने किया । बाल व्यास श्रीकान्त शर्मा ने आशीर्वचन में केडिया बंधुओं के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा रक्तदान रोगियों की चिकित्सा उद्देश्य से मानव सेवा, जीवनदान है । विशिष्ट अतिथि लायन सूरज बागला, ओम प्रकाश बांगड़, सुरेन्द्र मंत्री ने श्री केडिया सभा के सेवाकार्यों में सदैव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । गोपी किशन केडिया, मनमोहन केडिया, बलदेव केडिया, जगदीश प्रसाद केडिया, निर्मल, मोहन, सचिन, विनय, किशन, विनोद छावछरिया एवम केडिया बंधु सक्रिय रहे । सेवा शिविर में सहयोगी परिधान ग्रुप, बी एन आई मोनार्क, भूमि एवम प्रायोजकों के प्रति प्रकाश केडिया ने आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?