
रानीगंज/ चार्टर्ड अकाउंटेंट में पूरे पश्चिम बंगाल के ख्याति प्राप्त सुनील कुमार बुचासिया की पुत्री हर्षिता बूचसिया ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में जबरदस्त सफलता हासिल की है। हर्षिता ने बताया कि उनके पिता पूरे पश्चिम बंगाल में जाने-माने चार्टर एकाउंटेंट के रूप में पहचाने जाते हैं पापा की प्रेरणा एवं उनकी बड़ी बहन शिवानी नेत्र रोग कोलकाता सागर दत्ता से ऑरथमे आंखों की स्पेशलिस्ट एम एस कर रही हैं उनकीभी प्रेरणा से मुझे सफलता मिली है। इसके अलावा प्रतिदिन 8 से 10 घंटा की पढ़ाई की है मैंने। कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से पहले 2 वर्ष किसी बड़े भारत के प्रतिष्ठान में काम करूंगी उसके बाद अपने पापा के साथ प्रैक्टिस में अपनी भूमिका निभाऊंगी। उन्होंने बताया कि सफलता का श्रेय उनकी मां का प्यार एवं समर्पण एवं उसका छोटा भाई जो अमेरिका में पायलट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है सभी का सहयोग उनकी सफलता को जाता है। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की तरफ से छात्रा की सफलता पर उन्हें बधाई संदेश मिल रहा है।
