पुरुलिया : पुरुलिया के रघुनाथपुर में डॉक्टर की लापरवाही से रिकी कर्मकार नामक 17 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई। घटना को लेकर मृत छात्र के परिजनों ने रघुनाथपुर सब-डिवीजन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया।
दूसरी तरफ विरोध में बुधवार को रघुनाथपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से हुई उस छात्र की मौत के मामले में रघुनाथपुर स्वयंसेवी संगठन “बंधुपरिवार” ने अस्पताल अधीक्षक को लिखित शिकायत दर्ज कर डॉक्टर को सजा देने की मांग की है।
इसके साथ ही, पुरुलिया सीएमओएच कार्यालय में विषय को लेकर परिवार के तीन सदस्यों प्रणब देवघरिया, मृत्युंजय परमानिक और स्वपन महतो ने इस दिन मौखिक रूप से मामले की जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार पिछले रविवार 23 जून की सुबह रिकी तालाब से स्नान कर साइकिल से घर लौट रहा था। उस समय रिकी एक कार दुर्घटना का शिकार हो गया था। गंभीर रूप से घायल रिकी को स्थानीय रघुनाथपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया। आरोप है कि रिकी की हालत गंभीर होने पर भी समय पर कोई डॉक्टर उसका इलाज करने नहीं आया। जब अस्पताल प्रबंधन ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर को फोन किया गया तो वह करीब एक घंटे देरी से पहुंचे। उस दिन छात्र की अस्पताल में बिना इलाज के मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही रिकी के दोस्तों और परिवार के सदस्यों का गुस्सा फूट पड़ा और
परिजनों ने रघुनाथपुर सब-डिवीजन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया।
