जामुड़िया। जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में एक के बाद एक राशन घोटाला का मामला सामने आ रहा है।इस बार ग्राहकों का आरोप है की एक साल से उनसे बायोमेट्रिक पद्धति से अंगूठा लगवा केवल स्लिप दे दिया जाता है तथा राशन परिसेव से वंचित रखा जा रहा है।गुरूवार को इसी मांग पर जामुड़िया ब्लॉक के परसिया ग्राम पंचायत के अधीन ईसीएल क्वार्टर स्तिथ 30 नंबर राशन शॉप आशा फूड सप्लाई इंस्पेक्टर का घेराव जामुड़िया पंचायत समिति के कर्माधक्ष्य उदीप सिंह के नेतृत्व में स्थानीय राशन ग्राहकों द्वारा करते हुए जोरदार रूप से विरोध प्रदर्शन किया।राशन ग्राहकों ने इस दौरान आरोप लगाया की एक वर्ष से विभिन्न तरह का बहाना बनाकर राशन से वंचित रखा जा रहा है।वही यह सब दुर्नीति राशन दुकान के डीलर तुषार कांति घोष के द्वारा किया जा रहा है।इस दौरान पंचायत समिति के कर्मअध्यक्ष उदिप सिंह ने कहा की राशन डीलर द्वारा अपने कर्मचारी बापी आचार्य को भेजकर ग्राहकों के उंगली का निशान लेकर केवल स्लिप पकड़ा दिया जा रहा है लेकिन उन्हें राशन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।उन्होंने कहा की राशन दुकान में महज कुछ बोरे ही राशन मौजूद है जबकि राशन लेने वाले सैकड़ों ग्राहक है।ऐसे में किस तरह से सभी ग्राहकों को उनके हक का राशन डीलर द्वारा मुहैया कराया जायेगा।उन्होंने कहा की हर बार की तरह आज भी राशन लेने आए ग्राहक राशन की जगह निराशा साथ लेकर घर वापस गए जिसके लिए राशन डीलर पूर्ण रूप से जिम्मेवार है।