चिरकुंडा।एसजीडी मोडर्न स्कूल चिरकुंडा में मंगलवार को राउंडेबल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की ओर से बेटी पढ़ाओ बेटी चलाओ अभियान का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि दीप्ति अग्रवाल , विद्यालय के प्रधानाचार्य जुबिन बोस व उप प्रधानाचार्य जॉली दत्ता मौजुद थे। मुख्य अतिथि द्वारा स्कूल की छात्रा कक्षा 8 ए की अंजलि गोराई और नूर अफसा को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में साइकिल पुरस्कार में देकर उनके मनोबल को बढ़ाया और अच्छे भविष्य की कामना की गई।