रानीगंज (संवाददाता): रानीगंज मारवाड़ी युवा मंच की सभा स्पोर्ट्स असेंबली में आयोजित की गई यहां 2022-23की नई कार्यकारिणी की घोषणा मुख्य सलाहकार राजेश जिंदल द्वारा की गई जिसमें शाखा के अध्यक्ष के रूप में श्याम सुंदर जालान को जिम्मेदारी सौंपी गई बाकी टीम में सचिव का प्रभात अग्रवाल कोषाध्यक्ष का आदित्य मूंदड़ा को पदभार सौंपा गया। राजेश जिंदल ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच प्रत्येक साल नई कार्यकारिणी घोषणा होती है इसके तहत यह प्रक्रिया पूरी की गई है सभी सदस्य एक जुटता के साथ मंच भावना के साथ सेवा कार्य करते हैं और नई कार्यकारिणी और भी ऊर्जा के साथ कई नए नए कार्यक्रम आने वाले वक्त में करेगी साथ में शाखा के विशाल बगड़िया नीरज अग्रवाल सुमित क्याल आयुष झुनझुनवाला शशिकांत शर्मा अन्य सदस्य उपस्थित थे