चिरकुंडा।कुमारधुबी में रेलवे डाउन लाइन पोल संख्या 233/5 प्रोटेक्शन गार्ड समीप अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही कुमारधुबी पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी गई है। शव को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतक दिहाड़ी मजदूर है। कही से काम कर लौट रहा था इसी क्रम में उसकी मौत हो गई है। पुलिस उसके परिजनों की तलाश में जुट गई है। मृतक के बाएं कान को नोचा गया है। उम्मीद जताया जा रहा है कि कुत्ता या लोमड़ी नोच लिया है। मृतक का नाम बैजनाथ साव है। वह पंचमोहली गांव के रहनेवाले थे। स्थानीय गवाहो एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों से उनकी मृत्यु ट्रेन से दुर्घटना होने के कारण प्रतीत होती है। उनके शव को विधिवत पोस्टमार्टेम् हेतु धनबाद भेजा गया है।