अंडाल –: अंडाल काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीशनरेट के सी.पी.सुनील कुमार चौधरी के हाथों एयरपोर्ट में सुरक्षा युनिट बैरक का उद्धघाटन फीता काटकर किया, इस दौरान डी.सी अभिषेक गुप्ता,एयरपोर्ट डायरेक्टर कैलाश मंडल, उपाध्यक्ष एयरपोर्ट विजनश विकास अधिकारी सुमन दे, उपाध्यक्ष प्रोजेक्ट इंफ्रास्ट्रक्चर राजा दास गुप्ता,एसीपी एयरपोर्ट मिहिर कुमार दे,सी.आई पिंटू साहा,एयरपोर्ट सुरक्षा प्रभारी संजीव तिवारी और सुबीर दास, अंडाल थाना प्रभारी तन्मय रॉय तथा अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे,
इस संबंध में एयरपोर्ट के निर्देशक कैलाश मंडल ने कहा पुलिस कमिश्नर ने अंडाल एयरपोर्ट में सिकुरिटी युनिट बैरक का उद्घाटन किऐ,उन्होने कहा हमारे यहां सिकुरिटी को बहुत ज्यादा महत्व दिया जाता है,अभी जितनी भी सुरक्षा के लिए जवान और अधिकारी है उतना काॅफी है, अंडाल एयरपोर्ट से हर साल पांच लाख यात्री सफर करते है,इस बार यह लक्ष्य छःलाख पच्चास हजार है,यहां से और तीन नई विमान सेवा शुरु होने जा रही है.