रानीगंज/ धर्मगुरु एवं बालाजी के विशेष भक्त संतोष भाई जी अपने भक्तों के साथ रानीगंज में बालाजी हनुमान जी की भजन संध्या में पहुंचे बालाजी की काफी कृपा हजारों भक्त संतोष भाई जी के आश्रम के साथ जुड़े हुए हैं एवं भक्तों पर बालाजी की कृपा होती है। संतोष भाई जी ने बतलाया कि इस दिसंबर महीने में बरनपुर आश्रम में 100 से ज्यादा लोगों के सामूहिक विवाह के आयोजन की तैयारी कर रहे हैं। वर वधू को नया जीवन शुरुआत करने के लिए एक बहुत बड़ा समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर श्याम भक्त ओमप्रकाश बाजोरिया, एवं कईऔर भक्त उपस्थित थे।