रानीगंज/ रानीगंज की गृहणी प्रिया ने जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त देकर मानवता का परिचय दिया है। बतलाया कि रक्त देने से थोड़ा डर लगा है परंतु अच्छे काम को देखते हुए ईश्वर को याद कर लिया जिसके कारण मुझे डर भी नहीं लगा ऐसा महसूस हुआ कि ईश्वर ने मुझे हिम्मत दी है। बतलाया कि इस सेवा काम में मेरे पति अभिषेक की हिम्मत एवं प्रेरणा से ही रक्तदान करने का अवसर मिला मुझे। वही समाज सेविका दीप्ति सराफ ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच की सदस्य प्रिया सतनालिका ने रक्त देकर महिलाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक किया है पहली बार प्रिया ने रक्तदिया है हम लोगों को गर्व है प्रिया जैसी लड़की हम सभी को बनना हैं ।
लोगों की मदद में हमेशा आगे आना है बताया कि महिलाओं को अगर अवसर मिले तो महिलाएं पुरुषों से भी आगे चल सकती है प्रत्येक क्षेत्र पर कामयाब हो सकती है एवं समाज सेवा के क्षेत्र में भी पुरुषों से कंधा से कंधा मिलाकर चल सकती है