रानीगंज/ठंडा पीने का पानी की परमानेंट टंकी का का उद्घाटन आनंदलोक के संस्थापक डीके श्रॉफ ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की पानी की टंकी जो जिंदगी पर चलेगी एवं पानी भी ठंड एवं स्वच्छ रहेगी इसी तरह की वाटर हट सभी संस्थाओं को लगाना चाहिए। इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा आयोजित वाटर हट उद्घाटन कार्यक्रम में डीके शराफ पहुंचे। इस अवसर पर अमित बजाज एवं उनकी धर्मपत्नी प्रिया बजाज के द्वारा नवनिर्मित पानी की टंकी का निर्माण करवाया गया इन्होंने बतलाया कि समाज सेवा के लिए हम लोग हमेशा तैयार रहते हैं सेवा के काम करने से ही पुण्य मिलता है एवं सुख समृद्धि के प्राप्ति होती है। मारवाड़ी युवा मंच ने मुझे यह सेवा देकर मेरे ऊपर कृपा की है। इस मौके पर समाजसेवी मनोज सराफ, सुप्रसिद्ध समाज सेविका दीप्ति सराफ ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया एवं सेवा के कामों में बढ़-चढ़कर योगदान देने वाले युवाओं को प्रोत्साहित किया सम्मानित किया। संस्था के अध्यक्ष प्रतीक मोर, राजेश जिंदल, आयुष झुनझुनवाला, समाजसेविका शर्मिला बजाज, दीपक बजाज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।