आसनसोल। आसनसोल हीरापुर थाना अंतर्गत काठगोला, नरसिंहबांध, बर्णपुर निवासी 14 वर्षीय किशोरी 27 मई को लापता हो गयी थी। इस संबंध में परिजनों ने हीरापुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी। मामले की चांज के बाद हीरापुर थाना पुलिस के अधिकारियों के कार्य कुशलता से तीन दिनों के अंदर लापला लड़की को पटना से सकुशल बरामद कर उसे उसके परिवार के हाथों सौंप दिया गया। इससे परिवार के लोग बेहद खुश हैं और उन्होंने हीरापुर थाना पुलिस के अधिकारियों को धन्यवाद दिया। लापता लड़की की मां किरण सिंह ने बताया कि 27 तारीख सुबह से उनकी लड़की लापता थी। उन्होंने घर में और आसपास काफी ढूंढा लेकिन जब वह नहीं मिली तो उन्होंने रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भी अपनी बेटी को ढूंढने की कोशिश की। लेकिन जब वह कहीं नहीं मिली तो उन्होंने हीरापुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने तभी उनको आश्वासन दिया था कि वह जल्द से जल्द उनकी बेटी को ढूंढ के ले आएंगे और तीन दिन के अंदर पुलिस अधिकारियों ने अपना वादा पूरा किया। जिससे वह बेहद खुश हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद दिया।