पारबेलिया गायत्री परिवार तथा मॉर्निंग वॉकर ग्रुप के द्वारा जन चेतना रैली निकाली गई

नितुरिया : सालतोड़ ग्राम पंचायत अंतर्गत पारबेलिया कोलियरी फुटबॉल मैदान से विश्व नशा मुक्ति दिवस पर शुक्रवार 31 मई को पारबेलिया गायत्री परिवार तथा मॉर्निंग वॉकर ग्रुप की ओर से सुबह नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु एक जन चेतना रैली निकाली गई। यह रैली फुटबॉल मैदान से शुरू होकर पारबेलिया काली मेला ,न्यू कॉलोनीहोते हुए पारबेलिया बाजार होकर सुभाष सेतु के करीब 8 नंबर मोड़ तक भ्रमण करते हुए वापस ईसीएल फुटबॉल ग्राउंड लौटी।
जुलूस में कोलियरी के पूर्व प्रबंधक रविन्द्र शर्मा, यहां के पूर्व अधिकारी आनंद प्रकाश, वर्तमान अधिकारी कमलकिशोर प्रसाद,गायत्री परिवार के संचालक शिक्षक कामेश्वर प्रसाद यादव, गायत्री परिवार के रितेश रंजन,मौलेश्वरी सिंह, संजीव मंडल, राज कुमार मोदी, सहदेव महतो, सुभाष विश्वकर्मा, रश्मि प्रकाश, रीता शर्मा ,प्रिया प्रसाद, रीता मेहता, ज्योति कुमारी प्रतिभा शर्मा, बेवी कौरसहित काफी संख्या में युवा पीढ़ी के लोग उपस्थित थे।
जुलूस में लोगों ने धूम्रपान निषेध और इनसे होने वाले नुकसानों से संबंधित इबारतें लिखी तख्तियां ले रखी थी और श्लोगन देते हुए भ्रमण किया। “बीड़ी पीकर खास रहा है, मौत के आगे नाच रहा है। बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, मदिरा, इनसे होता जान का खतरा”, जैसे श्लोगन लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। कमेटी के जागरूक सदस्य शंकर मेहता ने कहा कि आज के युवा पीढ़ी को कर्तब्य पालन तथा उन्हें अपने पथ पर भविष्य निर्धारण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *