चिरकुंडा। चिरकुंडा नगर परिषद के नेहरू रोड लायकपाड़ा के पप्पु तालाब पानी टंकी का भल्ब स्लिप कर जाने के कारन बुधवार की सुबह से नेहरू रोड,लायकपाड़ा,बाउरी बस्ती,तालडांगा बस्ती,सुभाषनगर,ताडबगान, तालडांगा हाउसिंग कालोनी पूर्वी भाग सहित आस पास के करीब 10 हजार नागरिकों को आज पानी नही मिला जिस कारन इस उमस भरी गर्मी में लोग परेशान रहे।नागरिकों का कहना है कि लगातार तीसरी बार शहरी जलापूर्ति में कही न कही कुछ खराबी आ जाने के कारन जलापूर्ति ठप हो जाती है व उसे ठिक कराने में विभाग द्वारा दो से तीन दिन लगा दिया जाता है जिस कारन लोग परेशान रहते हैं।
नागरिकों को पीएचइडी का लगा नल का प्वाइंट सहारा बना।
इस संबंध में सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन कहा कि टेक्निशियनों को बुलाकर लीकेज पाइप को ठीक कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है।सर्वप्रथम पानी टंकी पूरा भरा हुआ है खाली होने के बाद स्लिप हुए भल्ब को ठिक कराया जाएगा उसके बाद ही गुरूवार की संध्या या शुक्रवार की सुबह से पेयजलापूर्ति सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।