
आसनसोल । आसनसोल कुल्टी थाना के अंतर्गत नियामतपुर पुलिस फाड़ी इलाके के रेड लाइट एरिया लच्छीपुर दिशा जनकल्याण केंद्र मे पुलिस द्वारा छपा मारी की गई जिसमे दो दलालों को गिरफ़्तार करते हुए चार दुकानों को सील किया। रेड लाइट एरिया लच्छीपुर दिशा में आए दिन लूटपाट घटना बढ़ते देख कुल्टी थाना पुलिस द्वारा छापामारी की गई। जिसका नेतृत्व कुल्टी थाना निरक्षक प्रभारी कृषनंदू दत्ता , नियामतपुर फाड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी, बराकर फाड़ी प्रभारी, चौरंगी फाड़ी प्रभारी, सकतोरिया प्रभारी सहित काफ़ी संखया मे पुलिस बल उपस्थित रहे। पुलिस छापा मारी देख दलाल इधर उधर भागने लगे जिसमे पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया। वहीं रत्न हसन जिसके एसी कमरे मे गया के पांच युवकों के साथ मारपीट कर लूटपाट किया गया था उसके कमरे में छपा मारी की गई परंतू सभी भाग निकले पुलिस ने उसके संचालित कमरों में ताला जड़ा, वही अक्कश अली के जिसके कमरे में मोकामा ग्राहकों के साथ मारपीट की गई थी और लूटपाट की गई थी उस कमरे में भी ताला बंद किया वही धौनी ओर अशोक द्वारा संचालित दुकानों को बंद किया। मालूम हो कि पुलिस द्वारा धौनी उर्फ मनीष के दो साथी को गिरफ़्तार कर चालान कर दिया है वही शनीवार की रात्रि पकड़े गए दोनो दलालों को भी जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया जो फरार बताए जा रहे हैं।रेड लाइट क्षेत्र में आएदिन दलाल के द्वारा लूटपाट की घटना बढ़ती जा रही थी जिससे की यौनकर्मी काफी चिंतित थीं बार बार पुलिस प्रशासन से इन दलालों पर अंकुश लगाने की माग कर रहि थीं वही पुलिस के छापा मारी अभियान से योनकर्मियो सहित कई दुकानदारो मे खुशी देखी गई वहीं कुछ योनकर्मियों ने मोर्चा खोलते हुए दुर्बार द्वारा लगाए गए माइक से आवाज लगानी सुरू की जिसमें ग्राहकों को सचित करते हुए सभी दुकानदारों से कहा कि ग्राहकों का बिल एसी कमरों में नही ले दुकानों में लिया जाय। वहीं योनकर्मियो ने पुलिस अधीकारियो से गुहार लगाते हुए कहा कहा की दिशा मुख्य द्वारा पर पहले जैसा पुलिस की तैनाती हो।
