आसनसोल। शिल्पांचल के कारोबारियों के ठिकानों पर शुक्रवार शाम से आयकर विभाग की छापेमारी चलने से व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है । बताया जा रहा है कि रानीगंज के दो और बर्णपुर में एक व्यवसायी के घर पर कल शाम से ही आयकर विभाग के अधिकारी पंहुचे है और खबर लिखे जाने तक आयकर विभाग के अधिकारियों का तलाशी जारी है।आसनसोल बर्णपुर के पुरानाहाट के रहनेवाले शम्भू अग्रवाल के यँहा आयकर विभाग के अधिकारी जाँच कर रहे है, तो वंही रानीगंज में बाजोरिया एवं खेतान के यँहा आयकर का तलाशी अभियान चलने की ख़बर मिल रही है । फिलहाल अभी आधिकारिक रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता कि यह रूटिंग चेकिंग है या छापमारी की गई है ।
