रानीगंज के हिलबस्ती में कीर्तन के दौरान दो मोहल्लों में मारपीट से इलाका बना रणक्षेत्र,पथराव वाहनों में तोड़फोड़

रानीगंज । रानीगंज के 90 नंबर वार्ड अंतर्गत हिल बस्ती बाउरी पाड़ा में कल कीर्तन का आयोजन किया गया था इसे लेकर 89 नंबर वार्ड के डोमपाड़ा के निवासियों के साथ इनका विवाद हुआ विवाद इतना बढ़ गया की बात मारपीट तक पहुंच गई जिसमें आरोप है कि पथराव के साथ-साथ ब्लेड से भी हमला किया गया। इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए जिनको आज 89 नंबर वार्ड के पार्षद तथा रानीगंज बोरो दो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा के तत्वावधान में रानीगंज के पंजाबी मोड इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया है वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है इस बारे में जानकारी देते हुए मुजम्मिल शहजादा ने कहा कि वह कल मंगलपुर गए हुए थे उनको पता चला कि 90 नंबर वार्ड अंतर्गत बावरि पाड़ा में कीर्तन का आयोजन किया गया था लेकिन ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि कुछ लोगों ने शराब के नशे में हमला किया बावरी पड़ा के लोगों के साथ मारपीट की जिसमें महिलाओं समेत कई लोग घायल हो गए दोनों पक्षों में मारपीट हुई कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया आज सवेरे भी दोनों पक्षों में मारपीट की खबर है उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंची और उन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों के चार लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि हिल बस्ती बावरी पाड़ा के तीन युवकों को और डोमपाड़ा के एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मुजम्मिल शहजादा ने इस घटना पर अफसोस जताया और कहा कि एक अच्छा कार्यक्रम किया जा रहा था ऐसे में इस तरह की घटना दुर्भाग्य जनक है शराब के नशे में इस तरह के घटना को अंजाम देने से इलाके में शांति में खलल पड़ती है उन्होंने साफ कहा कि इस घटना को लेकर पुलिस कानून के मुताबिक काम करेगी वही 90 नंबर वार्ड के पार्षद शक्ति रुईदास ने कहा कि 90 नंबर वार्ड अंतर्गत हिल बस्ती के बावरी पाड़ा मैं कीर्तन का आयोजन किया गया था जब 89 नंबर वार्ड अंतर्गत डोमपाड़ा के कुछ युवकों ने शराब के नशे में इन लोगों पर हमला किया उन्होंने बताया कि कीर्तन के अवसर पर बावरी पाड़ा के लोग नगर परिक्रमा कर रहे थे जब डोमपाड़ा के कुछ लड़कों ने पथराव शुरू कर दिया जिसमें बावरी पाड़ा की एक महिला समेत कई लोग घायल हो गए। आज सुबह एंबुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी इस निंदनीय घटना को अंजाम दिया है उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की आवश्यकता है पार्षद ने बताया कि इससे पहले भी दोनों मोहल्ले के बीच विवाद हुआ था और कल का यह विवाद उसी के चलते फिर से हुआ उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हुए हैं। हालांकि ज्यादा चोट 90 नंबर वार्ड के बावरी पाड़ा के लोगों को लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?