
रानीगंज डीएवी पब्लिक स्कूल में भारत के महान विभूति एवं प्रख्यात साहित्य सम्राट रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया । स्कूल की प्राचार्य मंदिरा दे एवं सभी शिक्षक गण विद्यार्थियों तथा अभिभावक उपस्थित थे स्कूल की प्राचार्य मंदिरा दें ने रविंद्र नाथ टैगोर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए ।छात्रों ने रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा लिखे गए कविता एवं नाटकों का मंचन बखूबी किया साथ ही उनके जीवन पर प्रकाश डालें। प्राचार्य मंदिरा दे ने रविंद्र नाथ टैगोर की जीवनी संक्षेप में कहा कि 1861 ईस्वी में रविंद्र नाथ जी का जन्म हुआ था और बंगाली परिवार में जन्म लेने के कारण उनका जन्म दिवस 25 वैशाख को मनाया जाता है रविंद्र नाथ टैगोर भारत के दूसरे व्यक्ति थे जिन्होंने विश्व धर्म संसद को संबोधित किया उनकी लोकप्रियता काव्य रचना गीतांजलि के लिए सन 1913 ईस्वी में उन्होंने उन्हें साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया हम आज इस महान विभूति को याद कर खुद को गौरवान्वित
महसूस कर रहे हैं। रविंद्र जयंती के साथ-साथ रानीगंज लायंस डीएवी स्कूल में इनबेस्टटीचर सामारोह भी बनाया गया । स्कूल के प्राचार्य मंदिरा दे ने ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों में उत्साह बढ़ता है और विद्यार्थी कर्तव्यनिष्ठ बनते हैं। कार्यक्रम में निर्वाचित हेड बॉय ,हेड गर्ल एवं विभिन्न विभागों की कैप्टन हाउस कैप्टन विद्यार्थी प्रशासक को बैच सौंपे गए यह सभी विभिन्न दायित्व का पालन करते हुए स्कूल के विद्यार्थियों को एक नई दिशा देंगे बच्चों में जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारी कई प्रकार के गुण विकसित होंगे इससे भविष्य में समाज को भी नेतृत्व प्राप्त होगा।
