चिरकुंडा। चिरकुंडा मानव सेवा परिवार व नारायणी परिवार संस्था के द्वारा बुधवार को चिरकुंडा रेलवे फाटक हनुमान मंदिर से लेकर के मुख्य सड़क होते हुए चिरकुंडा थाना तक राहगीरों को शीतल जल पिलाने का कार्य ठेले से समिति के सदस्यों द्वारा प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समिति के मंजू अग्रवाल ने बताया की समिति का मुख्य उद्देश्य मानव सेवा परिवार अर्थात नर सेवा ही नारायण सेवा के अध्यक्ष बढ़ती गर्मी को लेकर के समिति के सदस्यों द्वारा बैठक करके यह चलंत शीतल जल राहगिरो को पिलाने का कार्य किया जाएगा और यह कार्यक्रम अमावस्या से पूरे एक महीना अगले अमावस्या तक पानी पिलाने का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम बुधवार को हनुमान मंदिर रेलवे फाटक से शुभारंभ किया गया।
मौके पर मंजु अग्रवाल, विनीता,बबिता,सरिता चुलानिया,रंजू,श्याम गाडिया,मटरू अग्रवाल, संतोष मिश्रा,रवि अग्रवाल,अजय मधोगरिया,तरुण साव,निरंजन चटर्जी, पुष्पा अग्रवाल,सुशीला अग्रवाल आदि थे।
