चिरकुंडा। सूर्योदय सेवा समिति चिरकुंडा द्वारा बुधवार को चिरकुंडा तीन नंबर चढ़ाई के समीप काली मंदिर में ठंडे पानी का मशीन लगाया गया और जिसका उद्घाटन सिटी मैनेजर मुकेश रंजन के द्वारा किया गया।मौके पर समिति के अध्यक्ष श्याम गाड़िया , टोनी माधोगड़िया , गुड्डू साव, अजीत सिंह, किशोर साव, अनंत गोराई,रवि निगानिया , अरविंद अग्रवाल, विजय अग्रवाल , रोहित खरकिया सहित मंदिर कमेटी के लोग मौजूद थे।
