
कोलकाता । ब्रह्मलीन स्वामी विश्वदेवानंदजी महाराज की निर्वाण तिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा तथा धार्मिक कार्यक्रमों में महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मानंद महाराज, आचार्य श्रीकांत शास्त्री, भागवताचार्य स्वामी त्रिभुवनपुरी महाराज, युवाचार्य आकाश शर्मा, कथाकार प्रज्ञानंद महाराज, समाजसेवी रामलाल तिवारी, कृष्ण कुमार सिंघानिया, अनिल पांडेय, बुलाकीदास मिमानी, शंकर शर्मा सहित सैंकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । सत्संग भवन, कोलकाता के ट्रस्टी श्यामसुंदर धानुका, सत्यनारायण भट्टर, मुकेश शर्मा एवम कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालु भक्तों का स्वागत एवम आभार व्यक्त किया । सभी वक्ताओं ने ब्रह्मलीन स्वामी विश्वदेवानंद महाराज का स्मरण करते हुए कहा ब्रह्मलीन स्वामी कृष्णानंद महाराज द्वारा संस्थापित सत्संग भवन सनातन धर्म, संस्कृति का केंद्र है । ब्रह्मलीन स्वामी विश्वदेवानंद महाराज ने जीवन पर्यन्त श्रद्धालु भक्तों को सनातन हिन्दू धर्म के प्रति आस्था की प्रेरणा दी । दिन में सूर्य का प्रकाश, रात्रि में चंद्रमा, सितारों के प्रकाश की तरह सन्त – महात्मा श्रद्धालु भक्तों के जीवन में ज्ञान रूपी प्रकाश से मार्गदर्शन करते हैं । उनके व्यक्तित्व एवम कृतित्व से प्रेरणा लेकर राष्ट्रोत्कर्ष के उद्देश्य, बंधुत्व सद्भावना से परोपकार, सेवा कार्य करना सच्ची श्रद्धांजलि होगी । अशोक शुक्ला, सुनील दीक्षित, देवेन्द्र वाजपेई, राजू शर्मा, अभय पाण्डेय एवम कार्यकर्ता सक्रिय रहे । संचालन पुरुषोत्तम तिवारी, राजेन्द्र सोनी ने किया ।
