
चिरकुंडा। चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना का नेहरू रोड स्थित ब्रह्माकुमारी के समीप रोड किनारे लगा भेल खराब हो जाने के कारन नगर परिषद कार्यालय में लगे पानी टंकी में पानी नही चढ़ने के कारन चार वार्डों में लोगों को सोमवार को पानी नही मिल सका जिस कारन करीब आठ हजार लोग परेशान रहे।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद कार्यालय में लगे पानी टंकी से चार वार्डों 18,19,20 व 21 में पेयजलापूर्ति की जाती है भेल खराब हो जाने के कारन टंकी में पानी नही चढ़ सका जिस कारन आज लोगों के घरों में पानी नही जा सका।
इसकि जानकारी देते हुए सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि भेल में आई खराबी को मिस्त्री द्वारा ठिक किया जा रहा है मंगलवार की सुबह से लोगों को पानी सुचारू रूप से मिलेगा।
