
कोलकाता । गोरखनाथ श्री चैरिटी स्वास्थ्य केन्द्र एवम नागरिक स्वास्थ्य संघ ने डॉ विट्ठल दास मूंधड़ा, श्री चैरिटी ट्रस्ट के सहयोग से अर्जुनपुर (तेघरिया) में सेवा शिविर में 305 नागरिकों का नेत्र परीक्षण किया एवम 156 नागरिकों को चश्मे प्रदान किये गये । चयन किये गये 25 नागरिकों के नेत्र में मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा । नागरिक स्वास्थ्य संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय दमानी, सचिव विकास चन्द चांडक, संघ नेत्रालय के सचिव आलोक दमानी एवम कार्यकर्ताओं ने समाजसेवी बी डी मूंधड़ा, शंकरलाल सोमानी, अरुण बंका, अरुण लड्ढा, रमेश चांडक, प्रवीण गग्गर, पत्रकार संजय हरलालका एवम अतिथियों का स्वागत किया । विजय दमानी एवम शंकरलाल सोमानी ने गोरख बंसरी में श्री श्री गोरखनाथ ठाकुर जी ट्रस्ट के सेवा कार्यों की जानकारी दी । विकास चन्द चांडक ने कहा नागरिक स्वास्थ्य संघ ने अब तक 85 हजार से अधिक नागरिकों की आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर नेत्र ज्योति प्रदान की है । नागरिक स्वास्थ्य संघ गरीब नागरिकों के निःशुल्क नेत्र परीक्षण, चश्मा वितरण, मोतियाबिंद का ऑपरेशन एवम अनेक सेवा कार्यों में सक्रिय है । श्रीबल्लभ दुजारी, मदनमोहन दमानी, गोवर्धन मूंधड़ा, अशोक दुजारी, मधुसूदन सफ्फड, श्यामसुंदर सराफ, गिरिराज सोनी एवं कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।
