
रानीगंज। बीते कुछ समय से पूरे प्रदेश के साथ-साथ रानीगंज में भी भीषण गर्मी पड़ रही है जिससे जरूरी काम से निकलने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है इसी के मद्देनजर आज रानीगंज श्री श्याम बाल मण्डल ट्रस्ट की ओर से मंदिर परिसर के पास एन एस बी रोड स्थित आने-जाने वाले लोगों को तरबूज और ठंडा शरबत पिलाया गया। इस मौके पर रानीगंज श्री श्याम बाल मण्डल के अध्यक्ष बिमल सराफ,सचिव पवन केजरीवाल,बिष्णु सराफ,बिनोद बंसल,पप्पू माटोलिया,सवार सिंघानिया,ओर भी तमाम श्याम भक्तगण मौजूद थे।
इस बारे में रानीगंज सेवा समिति के सचिव पवन केजरीवाल ने बताया कि इस प्रचंड गर्मी के मद्देनजर आज रानीगंज सेवा समिति की तरफ से राहगीरों को तारबूज ओर ठंडा शरबत पीलाने का काम किया गया। क्योंकि उनका मानना है कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है उन्होंने बताया कि हर एकादशी पर मंदिर में श्याम बाबा का कीर्तन होता है। आज का कार्यक्रम में काफी उत्साह के साथ महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों ने हिस्सा लेकर सेवा किया गया। विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम किए जाएंगे उन्होंने कहा कि उनकी संस्था के एक ही उद्देश्य है श्याम बाबा की कृपा से लोगों की सेवा करना।
