
रानीगंज/मारवाड़ी युवा मंच की तरफ से ठंडा पानी पीने की मशीन जेके नगर हाई स्कूल में इंस्टॉल की गई। मुख्य अतिथि समाजसेवी सुमित कयाल ने बतलाया कि जेके नगर स्कूल के प्रबंधन की तरफ से हम लोगों से निवेदन किया गया था कि गर्मियों के मौसम में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ठंडा पीने का पानी उपलब्ध होना चाहिए मारवाड़ी युवा मंच की तरफ से हम लोगों ने एयर कंडीशन ठंडा पीने के पानी की मशीन स्कूल में आज लगा दी है विद्यार्थियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं में खुशी की लहर है। स्कूल के टीचर इंचार्ज शमीम अख्तर ने युवा मंच के सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया। समाजसेवी शंकर अग्रवाल ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा निरंतर सेवा के काम किए जाते हैं पीने के पानी की कहीं भी असुविधा हो एवं हमें जानकारी दी जाए तो हम लोग निरंतर वहां पानी उपलब्ध करवाते हैं इसके अलावा विभिन्न तरह की सामाजिक गतिविधियों में संस्था के सदस्य निरंतर प्रयासरत रहते हैं। इस मौके पर आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज के इंजीनियर अंकित अग्रवाल, राजेश जिंदल, श्याम जालान, अमित बगड़िया, अध्यक्ष प्रतीक मोर मुख्य रूप से उपस्थित थे।
