रामनवमी के मौके पर न्यू क्वाटर बजरंगबली अखाड़ा कमिटी का भव्य शोभायात्रा

कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 58 मे स्थित धेमोमेन इलाके मे न्यू क्वाटर अखाड़ा कमिटी के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाला गया, इस सोभा यात्रा मे मुख्य अतिथि के तौर पर तृणमूल पूर्व पार्षदसह समाजसेवी रोहित नोनिया, वार्ड संख्या 58 के तृणमूल पार्षद संजय नोनिया, बिनोद शाव, पूर्व पार्षद अनिल सिंह, शाहिद अनवर सचिव मस्जिद कमिटी, धर्मवीर कुमार नोनिया जिलाध्यक्ष आरएनएसएस, उपस्थित हुए जिनको अखाड़ा कमिटी के सचिव संजय संजय भारती, अखाड़ा कमिटी के अध्यक्ष उमेश तांती ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया, इस दौरान इलाके के छोटे -छोटे बच्चों बूढ़ोँ व जवानो ने एक से बढ़कर एक लठबाजी की कला को प्रदर्षित कर लोगों का दिल जीत लिया, हम बताते चलें की यह रामनवमी के मौके पर निकली एक पहली शोभायात्रा थी जिस शोभायात्रा मे भारी संख्या मे महिलाओं ने भी भाग लिया था, इसके अलावा इलाके से निकली पुरे आसनसोल मे एक पहली रामनवमी की शोभायात्रा थी जिस शोभायात्रा मे हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई तमाम जाती और धर्म के लोग एक साथ दिखाई दिए, जो देश मे लोगों के बिच आपसी भाईचारगी और एकता की मिसाल देने का काम करने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम भी किए, इस दौरान रोहित नोनिया ने कहा की पुरे आसनसोल मे धेमोमेन एक ऐसा इलाका है, जिस इलाके के हर जाती धर्म के लोग आज भी अपने -अपने धर्म के त्योहारों को एक साथ मिलकर मनाते हैं और एक साथ मिलकर काफी चढ़बढ़कर हिस्सा भी लेते हैं, उन्होने यह भी कहा की उनका धेमोमेन इलाका एकता और अखंडता का प्रतिक है, एक ऐसा प्रतिक जो अन्य इलाकों को ही नही बल्कि पुरे पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों को एक प्रेरणा देने का काम कर रहा है, उन्होने कहा वह राजनीती के अलावा अपनी समाज सेवा के बदौलत हर समय हर वक्त यह कोसिस मे लगे रहते हैं की वह पुरे शिल्पाँचल के रहने वाले लोगों के बिच आपसी भाईचारगी व एकता बनाने मे अपनी अहम् भूमिका निभाने का कार्य करें, जिसके लिए वह दिन-रात लोगों से किसी ना किसी बहाने जुड़े रहने की कोसिस करते हैं, वहीं इस दौरान इस सोभायात्रा को सफल बनाने मे सत्यनारायण राम, भीम नोनिया, अमरनाथ शर्मा, दिनेश नोनिया, समीर महापात्रा, संतोष भारती, मनोज नोनिया, संजय नोनिया, जितेंद्र नोनिया, उदय मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?