आसनसोल। आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा उमीदवार सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया और पूर्व मेयर व भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी बांग्ला नव वर्ष के मौके पर रविवार को आसनसोल के गोधूलि काली मंदिर में एक साथ पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार, आसनसोल नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी, भाजपा पार्षद गौरव गुप्ता, अरिजीत राय व अभय उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे। जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा उमीदवार सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया के गोधूलि काली मंदिर पहुंचने पर उनका गर्म जोशी से स्वागत किया गया। पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया का पांव छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद मंदिर में उन्होंने पूजा की तथा मां काली का आशीर्वाद लिया। मंदिर में पूजा कर बाहर निकलने के बाद में भाजपा उमीदवार सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिर्फ इतना कहा कि यहां कोई ना राजा है ना ही सेनापति है। यहां सभी लोग कार्यकर्ता है और सब आपस में मिल जुलकर कार्य करेंगे।