पांडवेश्वर । ईसीएल के पांडवेश्वर क्षेत्र द्वारा अंतर क्षेत्र वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल मैच कुनुस्तोरिया एरिया और सोनेपुर बाजारी एरिया के बीच खेला गया जिसमे कुनुस्तोरिया एरिया चैंपियन बनकर अपने खिताब को बचा लिया। ईसीएल की निदेशक (कार्मिक ) श्रीमती आहुती स्वैन, मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुधीर कुमार सिन्हा जनरल मैनेजर (कल्याण) ईसीएल और श्री ए.के. शर्मा, क्षेत्र जनरल मैनेजर पांडवेस्वर क्षेत्र, साथ ही अन्य अधिकारियों, स्टाफ और जेसीसी सदस्यों के साथ उपस्थित थे। पूरे टूर्नामेंट में, दर्शकों को महान खिलाड़ी और रोमांचक मैचों का एक तमाशा बनाया गया। प्रत्येक मैच एथलेटिक्स और खेल भावना का एक मनमोहक प्रदर्शन था, जो इस घटना को देखने वाले सभी लोगों पर एक अमिट छाप छोड़ गया।इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने इतना अभूतपूर्व प्रदर्शन करने के लिए सभी टीमों को बहुत बहुत बधाई एवं धन्यवाद दिया।