सालानपुर। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधीन सालानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपनारायणपुर पुलिस फाड़ी को बड़ी सफलता हाथ लगी l बुधवार रात गाड़ी चेकिंग के दौरान रूपनारायणपुर चितलडांगा इलाके में एक पिकअप वैन को देखकर पुलिस को शक हुआ l पिकअप वैन के ड्राइवर को पकड़ कर तलाशी लिया तो पिकअप वैन से एक आग्नेयास्त्र और दो कारतूस बरामद किये गये। इसके बाद पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया l पुलिस ने इस घटना में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये पांचों लोग आसनसोल इलाके के रहने वाले हैं l पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के नाम सरफराज मल्लिक, प्रेम हरिजन, एमडी इकबाल, असलम खान, चंदन ठाकुर हैं। बताया जा रहा है कि वे गाय चुराने के इरादे से इलाके में गये थे। गिरफ्तार किये गये लोगों को आज पुलिस ने आसनसोल जिला कोर्ट में चालान किया गया।