कोलकाता । वायुसेना पदक से अलंकृत विंग कमांडर डी जे क्लेर ने बताया सन 1971 के बंगलादेश मुक्ति संग्राम में मेजर जनरल हरदेव सिंह क्लेर (उनके स्वर्गीय पिताजी) एवं उन्होंने भारतीय सेना को सेवाएं दी थी । पिता-पुत्र दोनों ने भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय के युद्ध में हिस्सा लिया था । बंग्लादेश मुक्ति संग्राम में भारतीय सैन्य अधिकारियों, सैनिकों के शौर्य, पराक्रम पर प्रकाशित 12 डेज टू ढ़ाका के प्रकाशक, सम्पादक डी जे क्लेर ने कहा मेजर जनरल हरदेव सिंह क्लेर का जीवन युवा पीढ़ी के लिये प्रेरक है । क्लेर परिवार में एयर मार्शल जसजीत सिंह क्लेर, लेफ्टिनेंट जनरल गुरदेव सिंह क्लेर, लेफ्टिनेंट जनरल आलोक सिंह क्लेर का शौर्य, पराक्रम भारतीय सेना के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है । मेजर जनरल हरदेव सिंह क्लेर का स्वर्गवास 27 मई 2016 को कैलिफोर्निया, अमेरिका में हो गया था ।