आसनसोल: पश्चिम बंगाल के जाने माने उद्योगपति व समाजसेवी सुभाष अग्रावाला शिक्षा के क्षेत्र में भी कुछ बेहतर करना चाहते हैं।इस दिशा में वह लगातार कार्य कर रहे हैं।एक मुलाकात के क्रम में उन्होंने बताया कि हमारी सामाजिक संस्था बीएमए फाउंडेशन के सहयोग से श्री श्री विद्या मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्री श्री अकादमी नामक शिक्षण संस्था की शुरुआत की गई है।इस संस्थान को मानवतावादी संत श्री श्री रविशंकर जी का आशीर्वाद प्राप्त है और उनके ही दृष्टिकोण को इसमें समाहित किया गया है।यहां पढ़ने वाले बच्चों में मानवतावादी सोच और संस्कारों को डालने का प्रयास किया जाता है।बर्नपुर इस्को रोड पर स्थित इस स्कूल का उद्घाटन भी मानवतावादी और आध्यात्मिक संत श्री श्री रविशंकर जी द्वारा ही हुआ था।उन्होंने कहा भी था कि यह स्कूल यहां के बच्चों की शिक्षा के लिए एक सशक्त माध्यम बनेगा,क्योंकि बच्चों में शिक्षा के साथ साथ आध्यात्मिक और मानवतावादी सोच की भी आवश्यकता है।श्री अग्रवाला ने आगे बताया कि यहां संस्कृत के साथ साथ अन्य भाषाओं की भी पढ़ाई होती है।प्रतिकूल परिस्थितियों में भी चुनौती का सामना करने का साहस बच्चों में भरा जाता है।यहां नर्सरी से बारहवीं तक की पढ़ाई होगी । शिक्षा और संस्कार के साथ उन्हें खेल,योग और दूसरी विद्या में भी निपुण बनाया जाता है, ताकि बड़े होकर बच्चों में हर तरह के गुण आएं।उन्होंने बताया कि उनकी सोच है कि यहां के बच्चों को एक अच्छा कैरियर मिले और अपनी संस्कृति और संस्कारों से भी वह अलग ना हों।अप्रैल 2023 से यह विद्यालय सफलतापूर्वक चल रहा है।ज्ञात हो कि उनके परिवार ने बराकर में श्री मारवाड़ी विद्यालय व अस्पताल की स्थापना की और राजस्थान और वृंदावन में भी कई अस्पताल और स्कूल की स्थापना करवाई।यही संस्कार सुभाष अग्रवाला के परिवार में भी है।पुरानी शिक्षा संस्थानों के सुगम रूप से चलते रहने के बाद में श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर से भी जुड़े और श्री श्री रविशंकर जी से प्रभावित होकर शिक्षा के क्षेत्र में भी काम शुरू किया।